Friday, October 20, 2017

ये वो घर जहाँ पर खुदा कभी भी अपना अज़ाब नाज़िल कर सकता है

आज हम आपको तीन उन घरो के बारे में बताने जा रहे हैं, जहाँ पर खुदा कभी भी अपना अज़ाब नाज़िल कर सकता है….

1- जिस घर में औरत की आवाज मर्द की आवाज से उपर (तेज) हो जाए, उस घर को 70,000 फरिश्ते सारा दिन कोसते रहते हैं.
2- जिस घर में किसी के हक का मारा हुआ पैसा जमां हुआ हो और उसी मारे हुए हक के पैसों से उस घर की रोशनी ओ तकब्बुर हो.
3- जिस घर के लोगों को मेहमानों का आना पसंद नहीं, हज़रत जिबरील फरमाते है उस घर की नमाज़ों का सवाब फरिश्ते लिखा नहीं करते.

​अल्लाह तआला पढ़ने से ज्यादा अमल करने की तौफीक अता फरमाएं​ आमीन


No comments:

Post a Comment